सियासी सफर शुरू करने से पहले ही टीम अन्ना के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद साफ दिखाई दे रहा है. अरविंद केजरीवाल की ट्वीट पर किरण बेदी की इस ट्वीट ने कि, घेराव सिर्फ केंद्र सरकार का होना चाहिए ने बवाल मचा दिया है. कुमार विश्वास ने किरण बेदी की इस ट्वीट पर सवाल उठाया है.