पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा का थीम सांग लांच हो गया है. संप्रग सरकार को कालेधन के मुद्दे पर आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि उनकी प्रस्तावित यात्रा में वह भारतीयों द्वारा विदेशों में गैर-कानूनी तरीके से जमा कर रखे गये धन और उसे तुरंत देश में लाने की फौरी जरूरत होने का मुद्दा उठायेंगे.