ग्रेटर नोएडा में दिन में हुआ रफ्तार का महामुकाबला और रात में सितारों ने बिखेरी रंगीनियां. पॉप स्टार लेडी गगा को सुनने बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां टूट पड़ीं. पूरे हिन्दुस्तान में जिनकी दीवानगी छाई है, वो लेडी गागा के दीवाने होते नजर आए.