फिल्म अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार को कहां मारा गया और कहां दफनाया गया इस बात की जांच के लिए हत्या के आरोपी परवेज टाक को लेकर मुंबई पुलिस आज इगतपुरी के फॉर्म हाउस पहुंची है. पुलिस लैला खान और उसके शव को वहां तलाश रही है. मुंबई पुलिस के इस सर्च ऑपरेशन में 200 पुलिसकर्मी शामिल हैं.