बिहार में शुरू हो चुका है चुनावी समर. वोटों को बटोरने की होड़ भी लगने लगी है. लालू ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपने चुटीले अंदाज का मुजाहिरा शुरू कर दिया है. निशाना कांग्रेस पर लगाया तो ये कहते हुए कि वो तो डेंगू वाला मच्छर है.