बढ़ती महंगाई के खिलाफ आरजेडी ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. हालांकि इस बंद से आवश्यक वस्तुओं को बाहर रखा गया है लेकिन लालू ने बंद को कामयाब बनाने के लिए खूब जोर लगाया है. बहाना महंगाई है लेकिन माना जा रहा है कि लालू इस बहाने बिहार में खोई सियासी जमीन पाने का जुगाड़ लगा रहे हैं.