संसद में गंभीर चर्चाओं के बीच भी लोगों को हंसाने में माहिर लालू प्रसाद यादव आज लोकसभा में खूद व्यंग्य बाण के शिकार हो गए. लालू लोकसभा कार्यवाही के दौरान गहरी नींद सो गए. जब स्पीकर का ध्यान गया तो उन्होंने लालूजी को जगाया. लालू तो जाग गए लेकिन लोकसभा में उनकी झपकी चर्चा का मुद्दा बन गई.