पुलिस अपना सारा ग़ुस्सा आंदोलन और प्रदर्शन करने वालों पर ही क्यों निकालती है. कल झारखंड की राजधानी रांची में यही हुआ.आंदोलन करने वालों की आवाज़ लाठियों से बंद कर दी गई. महिलाओं की चीख़ बूटों तले दबा दी गई.