ऑटो एक्सपो में सिर्फ कारें ही नहीं लॉन्च हो रही, बल्कि युवाओं की पसंद की कई मोटरसाइकिल भी यहां धड़ाधड़ लॉन्च हो रही हैं. हीरो, होंडा, सुजूकी से लेकर डुकाटी और टीवीएस तक अपने नए-नए मॉडल यहां पेश कर रहे हैं.