देहरादून में तार के बीच फंसकर बारह घंटे तक एक तेंदुआ तड़पता रहा. जब उसे निकालने के लिए वन विभाग के लोग पहुंचे तो दर्द से तड़पते रहने के बावजूद, तेंदुआ उनपर हमला करने को तैयार था.