मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को कोर्ट ने राहत दी है. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बीसीसीआई के अजहर पर लगाए आजीवन प्रतिबंध के फैसले को पूरी तरह गलत करार दिया है. बता दें कि 12 साल पहले अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. वहीं, हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद अजहर ने कहा कि मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया.