उत्तर प्रदेश के उद्योगपति पोन्टी चड्ढा की कंपनियों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं. आयकर विभाग को उनके ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी मिलने की उम्मीद है. पोन्टी को मुख्यमंत्री मायावती का करीबी माना जाता है. यूपी में शराब का सारा कारोबार पोन्टी चड्ढा की कंपनी करती है. वेब सिनेमा के ऑनर हैं पोन्टी चड्ढा.