ना तो किसी ने किसी का धारदार हथियार से मर्डर किया, ना ही किसी ने किसी की गोली मारकर हत्या की, लेकिन फिर भी मौत ने ऐसा झपट्टा मारा कि देखने वालों के होश फाख्ता हो गए. मौत का वो ख़ौफनाक मंज़र सबकी आंखों में तैरने लगा. तो क्या हुआ ऐसा कि ज़िंदगी को मौत ने अपनी आगोश में ले लिया. तो कान खोलकर सुनिए.