मुंबई में सेंट्रल रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन हादसा हुआ है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच सुबह 8 बजे के करीब लोकल ट्रेन की एक लेडीज़ बोगी पटरी से उतर गई. रेल प्रशासन और रेलवे पुलिस के लोग मौक़े का मुआयना कर रहे हैं हालांकि इस हादसे में कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है, लेकिन उस ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है.