दिन भर की मशक्कत के बावजूद सरकार नंबर के जुगाड़ में नाकाम रही. लोकपाल के चक्रव्यूह से निकलने के लिए सरकार ने दिनभर मशक्कत की लेकिन अभी तक सरकार को कहीं अच्छी खबर नहीं मिली है. उल्टे सहयोगी तृणमूल भी विरोध में खड़ी है. विपक्ष के तेवर तो तीखे हैं ही.