लोकपाल पर सरकार ने जो बिल तैयार किया है, आज संसद में उसे पेश कर दिया जाएगा. हालांकि इस बिल से ना टीम अन्ना खुश है और ना विपक्ष. लेकिन सरकार का दावा है कि वो इसी सत्र में इसे पास करा लेगी. हालांकि संसद से सड़क तक संग्राम की तैयारी है.