संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. परंपरा के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री भी मौजूद थे. बैठक में शिवसेना को छोड़कर सभी पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की. दरअसल कल से संसद का मॉनसून सत्र शुरु हो रहा है. और इस सत्र के हंगामेदार होने के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि येदियुरप्पा की कुर्बानी के बाद भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने के मूड में है बीजेपी.