कुछ घंटे बाद आप धरती से देखेंगे आसमान का अद्भुत नजारा. चमकते चांद पर छा जाएगी काली छाया और आसमान में होगा घुप्प अंधेरा. जी हां बस कुछ ही घंटो बाद पड़ने वाला चंद्रग्रहण. पूरे 100 मिनट तक अंधरे में छुपा रहेगा चांद. तो हो जाइए तैयार क्योंकि आसमान में ये नजारा दिखने वाला है 100 साल बाद.