उत्तर प्रदेश की गद्दी पर सूबे का सबसे नौजवान मुख्यमंत्री काबिज हो गया है. नया खून है, नया जोश है. भारी बहुमत का साथ है, सिर पर पिता का हाथ है. लेकिन फिर भी अखिलेश के लिए यह ताज किसी कांटे भरे ताज से कम नहीं होगा. मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश के सामने चुनौतियां का पहाड़ सा खड़ा हो गया है.