लखनऊ में एक सांड के गले में फंस गई साइकिल. सांड़ ने साइकिल के बीच में अपनी गर्दन घुसा दी थी लेकिन अब ये बाहर नहीं निकल रही थी. सांड इससे काफी परेशान हो गया घंटों साइकिल को निकालने की जद्दोजहद करता रहा.