दिल्ली एमसीडी टिकट बंटवारे पर शुरु हुआ कलह अबतक नहीं थमा है. कार्यकर्ताओं का गुस्सा अब भी आसमान पर है. बीजेपी में तो विरोध का सुर इतना ऊंचा हो चुका है कि अब प्रदेश अध्यक्ष को दफ्तर आने मे भी डर लगने लगा है.