सियासत की सीढ़ियां चढ़ने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. ये दिखाई दे रहा है एमसीडी चुनाव में, कोई भगवान से आशीर्वाद ले रहा है तो कोई सितारों का सहारा ले रहा है. कुर्सी पाने के लिए नेता सभी जतन कर रहे हैं, ये सोचकर कि पता नहीं कौन सा तीर, कब जनता जनार्दन के दिल के पार हो जाए.