सोमवार को बेटी का लगन जाना था, लेकिन सुबह-सुबह बेकाबू कार ने बाप को दुनिया से रुखसत कर दिया. दिल्ली में खेल गांव के पास ये हादसा हुआ. कार विदेश मंत्रालय के किसी स्टाफ की थी. इस मामले में कार के क्लीनर मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि मनीष ही सफाई के लिए कार लेकर निकला था.