देश की राजधानी दिल्ली के सटा एक गांव बागी हो गया है. गांव के पुरुष ही नहीं महिलाएं भी बंदूक, तलवार और लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतर आई हैं. इन्होंने साफ धमकी दी है कि अगर गांव में पुलिस घुसी तो अंजाम बुरा होगा. सवाल उठता है कि कानून से ये बगावत क्यों?