मध्यप्रदेश के मास्टरों को अब नया काम मिल गया है. उन्हें अब यज्ञ-हवन करवाने की जिम्मेदारी भी दे दी गई है. और इसके लिए बाकायदा गुरुजी की ट्रेनिंग भी हो रही है. लेकिन सरकार का ये  आइडिया विपक्ष को पच नहीं रहा.