मध्य प्रदेश के दो जगहों पर ऐसा आंदोलन हो रहा है, जहां प्रदर्शनकारियों का आधा शरीर पानी के भीतर है और आधा बाहर. हैरानी इस बात कि है कि उस इलाके में भयंकर बारिश हो रही है लेकिन इन सबके बीच आंदोलनकारी डटे हैं.