भोपाल गैस कांड में आरोपियों को सिर्फ दो साल की सजा मिलने के फैसले से मध्यप्रदेश सरकार संतुष्ट नहीं है. राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ अपील करने का एलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि पीड़ितों की ओर से सरकार इस मामले में अपील करेगी ताकि दोषियों की सजा बढ़ाई जा सके. इसके लिए उन्होंने एक कमेटी के गठन का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने इस मामले में केन्द्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आखिर एंडरसन के प्रत्यर्पण की कोशिश क्यों नहीं की गई.