अन्ना हजारे के आंदोलन को आज सातवां दिन हो गया है. इस बारे में अरविंद केजरीवाल ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि हमें किसी मध्यस्थ की जरुरत नहीं है और अगर सरकार को हमसे बात करनी है तो सीधे संवाद करे. अरविंद केजरीवाल ने कहा, सांसदों के घर पर प्रदर्शन उचित, सांसद आत्मा की आवाज सुनें. उन्होंने कहा, जनलोकपाल बिल को लेकर सांसद अपनी पार्टियों को मनाएं.