2011 की पहली सुबह मुंबई के लिए अच्छी नहीं रही. मुंबई के मानखुर्द इलाके में झुग्गी बस्ती में तड़के आग लग गई. इस आग में करीब पचास झुग्गियां जल कर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि इस बस्ती के अंदर कईं घरों के बाहर तेल के ड्रम रखे थे, जिनकी वजह से आग रह रह कर भड़क रही है.