मुंबई में हत्या का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक 35 से 40 साल के शख्स की लाश डिकम्पोज्ड हालत में होंडा सिविक कार की पिछली सीट पर पड़ी मिली. इस सख्स का नाम सरफराज है औऱ इसके घरवालों ने कल ही इसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन लाश की हालत देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी हत्या दो-तीन दिन पहले की गई है.