दुनिया के एक सौ शहरों में एक साथ फ्लैश मॉब. दिल्ली भी उन शहरों में से एक रही. सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में दिल्ली वालों ने इंटरनैशनल जोक फ्लैश मॉब में देश को रिप्रेसंट किया.फ्लैश मॉब हालांकि इंडिया में इतना लोकप्रिय नहीं है..लेकिन लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते वह दिन दूर नहीं जब इंडिया में भी फ्लैश मॉब का जादू सर चढ़कर बोलेगा.