महाबली खली को भी भरना पड़ा पानी. बात किसी मुकाबले की नहीं है. खली अपने गांव में हैं, जहां उन्हे पानी भरने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. हिमाचल के चंबा में आजकल जबरदस्त जल संकट है. पानी की सप्लाई बेहद कम है. ऐसे में पानी लाने के लिए लोगों के साथ-साथ महाबली खली को भी बालटी लेकर नल के पास लाइन में खड़ा होना पड़ा.