आज मकर संक्रांति हैं और आज ही शुरू हो चुका है महाकुंभ. देवभूमि हरिद्वार में सबेरे तीन बजे से ही महाकुंभ का स्नान शुरू हो चुका है. इलाहाबाद के संगम तट, वाराणसी के घाट और कुरुक्षेत्र में श्रद्धालुओं की लाखों की संख्या में भीड़ जुटी है.