महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और विपक्ष ने मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चौहान के इस्तीफे की मांग की. विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री चौहान ने पीजे थॉमस के बारे में प्रधानमंत्री को तब गलत जानकारी दी जब को केंद्र में मंत्री थे. विपक्ष का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान ने पीजे थॉमस के बारे में प्रधानमंत्री को गलत जानकारी दी कि वे बेदाग है और मुख्य सर्तकता आयुक्त के पद पर उनकी नियुक्ति हुई.