धरती पर सबकुछ ठीक नहीं है. कहने का मतलब ये कि जैसा अबतक नहीं हुआ वैसा बार-बार हो रहा है. बेमौसम बरसात, अचानक सैलाब, धरती का हिलना, जंगलों में बड़ी आग जैसी घटनायें लगातार हो रही हैं. ऐसा धरती के आठ दुश्मनों की वजह से रहा है और ये सभी समूची दुनिया के लिये खतरनाक हो सकते हैं.