दिल्ली के नंदनगरी में लगी आग तो बुझ गई, लेकिन अब किन्नरों के इल्जामों की आंच दिल्ली पुलिस को झुलसा रही है. किन्नरों ने दिल्ली पुलिस पर लाशों से गहने निकालने का इल्जाम लगाया है.