चंद दिनों पहले ही आपने देखी होगी मेट्रो ट्रेन की लेडीज बोगी में सफर करनेवाले पुरुषों की पिटाई. गुड़गांव पुलिस की ये मुहिम अब पैसेंजर ट्रेन में भी चलने लगी है. गुड़गांव में ट्रेन की महिला बोगी में सवार पुरुषों को खींच-खींचकर निकाला गया और थप्पड़ भी बरसाए गए.