आतंकवाद से मुकाबले के लिए नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर य़ानी एनसीटीसी के गठन की घोषणा केंद्र सरकार के लिए मुसीबत बन गई है. केंद्र सरकार को सहयोगी पार्टी की भी बगावत झेलनी पड़ रही है. कोलकाता में एनएसजी हब का उद्घाटन था और इसमें न्यौते के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं पहुंची.