किराये के मकान में रहते हुए सावधान रहने की जरूरत है. खबर देहरादून की है, जहां बतौर पेइंग गेस्ट एक मकान में रह रही लड़कियों के बाथरूम में मकान मालिक ने कैमरा फिट कर दिया. आरोप है कि मकान मालिक ने बाथरूम के गीजर में वेब-कैमरा लगा दिया था. लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक सरबजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.