श्रीनगर में आज भारी हंगामा खड़ा हो गया. जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज दो नौजवान घुस गए. दोनों ने बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और बेरोज़गारी भत्ते की मांग की. बाद में दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. विधानसभा के मार्शलों ने उन्हें घसीट कर बाहर निकाला. दोनों युवक विधानसभा के वेल तक जा पहुंचे थे. इससे विधानसभा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.