दिल्ली में एक वारदात के बाद फिर लिवइन-रिलेशन पर उंगलियां उठ रही हैं. लिवइन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका का इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि वो उससे एक बच्चा चाहता था.ये मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी का है जहां एक महिला मंजू के साथ सुदामा उर्फ राजेश लिवइन-रिलेशनशिप में रहता था.