दिल्ली में पार्किंग की जगह को लेकर फायरिंग अब आम बात हो गई है. बुधवार रात टिवोली गार्डन में दो अलग-अलग शादियों में आए लोगों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया.  इसके बाद हवा में फायरिंग और हाथा-पाई पर बन आई.