सड़क पर पुलिस की पीसीआर वैन दिख जाए तो शायद आप सुकून की सांस लेते होंगे कि अब डरने की कोई बात नहीं लेकिन रातधानी दिल्ली में 13 फरवरी की रात सूर्या होटल के सामने एक गुट दूसरे की पिटाई कर रहा था. सरेआम डंडे बरस रहे थे, चीख पुकार मची थी और इन सबके बीच से चुपचाप निकलती नजर आई एक पुलिस वैन.