मनमोहन सरकार बहुत महंगी है. पूरा देश प्रधानमंत्री से यही कहना चाहता है. तीन साल में सरकार इस कदर महंगी पड़ी है कि पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है. पेट्रोल की कीमतें बढ़ने का एलान हुआ तो विपक्ष ने सरकार पर हल्ला बोल दिया. आधी रात के वक्त दिल्ली से लेकर जयपुर तक और मुंबई से लेकर कानपुर तक सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए.