नोएडा में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के कार्यक्रम में पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां. इधर मंच पर गायक मनोज तिवारी सुर लहरियों की तान छेड़ रहे थे, उधर दर्शकों पर पुलिस दनादन बरसा रही थीं लाठियां. शो में ऐसा क्या हुआ कि पुलिस के साथ-साथ महिलाओं ने भी उतारा गुस्सा.