मुंबई के मंत्रालय में लगी आग तो बुझ गई, लेकिन इस मामले में अब भी कई सवालों के जवाब अनसुलझे हैं. आग ने मंत्रालय को पूरी तरह जलाकर खाक कर दिया. इस बीच मंत्रालय में लगी आग पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बयान ने पूरे मामले में आग में घी डालने का काम किया. अजित पवार ने मीडिया से कहा कि सारा मंत्रालय जल गया, लेकिन मुख्यमंत्री का दफ्तर पूरा बच गय़ा.