दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए दिल दहला देने वाले विस्फोट में अपनी एक टांग गंवा चुका व्यक्ति वहां से दूर जाने की कोशिश में छटपटा रहा था और हर तरफ हताहतों के मांस के लोथड़े गाड़ियों के टूटे शीशों के साथ जमीन पर बिखरे पड़े थे. धमाके के प्रत्यक्षदर्शियों ने आजतक से अपना हाल बांटा.