गुड़गांव के मारूति प्लांट में फिर बवाल हुआ है. मैनेजमेंट और कर्मचारी यूनियन के बीच हिंसक झड़प और आगजनी की खबर है. झड़प में 40 मैनेजर घायल हो गए हैं. एक जला हुआ शव भी मिलने की खबर है. बवाल के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.