बैंगलोर में चल रहे सबसे बड़े एयरशो में एक कार भी हिस्सा ले रही है. आप सोच रहे होंगे कि एयरशो में कार क्या करेगी. लेकिन नजर डालिए इस  कार पर, इसे डिज़ाइन करने वालों का दावा है कि ये कार हवा में उड़ सकती है.