इंडोनेशिया और भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इंडोनेशिया के सुमात्रा में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 8.7 मापी गई. करीब ढाई घंटे बाद एक बार फिर इंडोनेशिया में भूकंप ने दस्तक दी और उसकी तीव्रता 8.2 मापी गई. इसके बाद भारत समेत 28 देशों में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया. हालांकि बाद में सभी देशों ने सुनामी के अलर्ट को वापस ले लिया.